शनिवार, 5 सितंबर 2009

वातावरण फ़िल्म फेस्टिवल

वातावरण फ़िल्म फेस्टिवल २००९, २७ अक्टूबर से ३१ अक्टूबर तक इंडिया हैबिटाट मेंआयोजित हो रहा है । इस बार फेस्टिवल का थीम Climate Change & Sustainable Technologies है । फ़िल्म स्क्रीनिंग में इस बार देश विदेश की १०६ फिल्में दिखाइए जाएँगी. फेस्टिवल की शुरुआत २७ अक्टूबर से होगी। २७ से ३१ तक यहाँ कई वर्कशॉप , सेमिनार , सिमपोसियम , एक्सपो , अवार्ड फंक्शन , फ़िल्म बाज़ार और प्रदर्शनी आयोजित की जाएँगी जिसमे फ्री और पेड दोनों तरह के प्रोग्राम है ! फ़िल्म स्क्रीनिंग सभी लोगो के लिए फ्री है लेकिन आप अगर इसके लिए इंटेरेस्टेड है तो आपको इसके लिए एक फॉर्म भरना होगा जो निशुल्क है । अगर आप यहाँ होने वाले सेमिनारों में भाग लेना चाहते है तो इसके लिए आपको मामूली सा शुल्क देना होगा जो आपको उपलब्ध करवाने वाले सुविधओं के बदले में आपसे लिया जाएगा अगर आप इसके बारे में ज्यादा जानकारी चाहते है तो मेल करे cmsft@cmsindia.org dearavinash@gmail.com
मोबाइल - 9718503610 , 9990860610
अविनाश