
ग्लोबल वित्तीय संकट के
चपेटे से आर्सेलर मित्तल के मुखिया लक्ष्मी मित्तल भी नही बचे । इस संकट में मित्तल को अब तक २५०० अरब का
चूना लग चुका है । मंदी की मार से मित्तल के शेयर
८० % तक
नीचे जा चूके है ।कभी १०४ डॉलर पर कारोबार करने वाला उनका शेयर २०-२५ डॉलर के
बीच में झूल रहा है । वही उनका बाज़ार पूंजीकरण २०.५ अरब डॉलर पर आ चुका है । इसका फायदा हुआ है मुकेश अम्बानी को
जो सबसे
अमीर भारतीय की सूची में
दूसरे पायदान पर थे २०.८ अरब डॉलर की पूंजी के
साथ अब नम्बर १ पर काबिज़ हो गए है । चलिए कमसे कम इस मंदी की मार
झेल रहे मुकेश अम्बानी के लिए कोई तो
अच्छी ख़बर आई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें